ऐ दिल वो आशिक़ी के फ़साने

SHARE

ऐ दिल वो आशिक़ी के फ़साने..
ऐ दिल वो आशिक़ी के फ़साने किधर गए
वो उम्र क्या हुई वो ज़माने किधर गए
वीरान है सहन ओ बाग़ बहारों को क्या हुआ
वो बुलबुलें कहाँ वो तराने किधर गए
है नज्द में सुकूत हवाओं को क्या हुआ
लैलाएँ हैं ख़मोश दीवाने किधर गए
उजड़े पड़े हैं दश्त ग़ज़ालों पे क्या बनी
सूने हैं कोह-सार दीवाने किधर गए
वो हिज्र में विसल की उम्मीद क्या हुई
वो रंज में ख़ुशी के बहाने किधर गए
दिन रात मयकदे में गुज़रती थी ज़िन्दगी
'अख़्तर' वो बे-ख़ुदी के ज़माने किधर गए

This is a great आशिक़ी शायरी. If you like उम्मीद भरी शायरी then you will love this. Many people like it for उम्र की शायरी.

SHARE