गुल को महबूब में क़यास किया

SHARE

गुल को महबूब में क़यास किया
फ़र्क़ निकला बहोत जो बास किया
दिल ने हम को मिसाल-ए-आईना
एक आलम से रू-शिनास किया
कुछ नहीं सूझता हमें उस बिन
शौक़ ने हम को बे-हवास किया
सुबह तक शमा सर को ढुँढती रही
क्या पतंगे ने इल्तेमास किया
ऐसे वहाशी कहाँ हैं अए ख़ुबाँ
'मीर' को तुम ने अबस उदास किया

This is a great महबूब पर शायरी. If you like महबूब फेसबुक शायरी then you will love this. Many people like it for मेरे महबूब शायरी. Share it to spread the love.

SHARE