आपको देखकर..आपको देखकर देखता रह गयाक्या कहूँ और कहने को क्या रह गयाउनकी आँखों में कैसे छलकने लगामेरे होंठों पे जो माजरा रह गयाऐसे बिछड़े सभी राह के मोड़ परआखिरी हमसफ़र रास्ता रह गयासोच कर आओ कू-ए-तमन्ना है येजानेमन जो यहाँ रह गया रह गयाअनुवादकू-ए-तमन्ना = इच्छाओं की गल
This is a great आपको देखा शायरी.