दुश्मन भी पेश..दुश्मन भी पेश आए हैं दिलदार की तरहनफरत मिली है उनसे मुझे प्यार की तरहकैसे मिलेंगे चाहने वाले बताईयेदुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरहवो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुएसूली पे हम चढ़े हैं गुनहगार की तरहतूफ़ान में मुझ को छोड़ कर वो लोग चल दिएसाहिल पर थे जो साथ में पतवार की तरहचेहरे पर हादसों ने लिखीं वो इबारतेंपढ़ने लगा हर कोई मुझे अख़बार की तरहदुश्मन भी हो गए हैं मसीहा सिफ़त जमालमिलते हैं टूट कर वो गले यार की तरह
This is a great दुश्मन कि शायरी. If you like दुश्मन की शायरी then you will love this. Many people like it for दुश्मन के लिए शायरी. Share it to spread the love.