रेत की सूरत जाँ प्यासी थी आँख हमारी नम न हुई

SHARE

रेत की सूरत जाँ प्यासी थी आँख हमारी नम न हुई
तेरी दर्द-गुसारी से भी रूह की उलझन कम न हुई
शाख़ से टूट के बे-हुरमत हैं वैसे बे-हुरमत थे
हम गिरते पत्तों पे मलामत कब मौसम मौसम न हुई
नाग-फ़नी सा शोला है जो आँखों में लहराता है
रात कभी हम-दम न बनी और नींद कभी मरहम न हुई
अब यादों की धूप छाँव में परछाईं सा फिरता हूँ
मैंने बिछड़ कर देख लिया है दुनिया नरम क़दम न हुई
मेरी सहरा-ज़ाद मोहब्बत अब्र-ए-सियह को ढूँडती है
एक जनम की प्यासी थी इक बूँद से ताज़ा-दम न हुई

This is a great हमारी अधुरी कहानी शायरी. If you like खुब सूरत शायरी then you will love this. Many people like it for शायरी हमारी अधूरी कहानी. Share it to spread the love.

SHARE