बुझी नज़र तो करिश्मे भी रोज़ो शब के गयेकि अब तलक नही पलटे हैं लोग कब के गयेकरेगा कौन तेरी बेवफ़ाइयों का गिलायही है रस्मे ज़माना तो हम भी अब के गयेमगर किसी ने हमें हमसफ़र नही जानाये और बात कि हम साथ साथ सब के गयेअब आये हो तो यहाँ क्या है देखने के लिएये शहर कब से है वीरां वो लोग कब के गयेगिरफ़्ता दिल थे मगर हौसला नहीं हारागिरफ़्ता दिल है मगर हौंसले भी अब के गयेतुम अपनी शम्ऐ-तमन्ना को रो रहे हो 'फ़राज़'इन आँधियों में तो प्यारे चिराग सब के गये
This is a great नज़र अंदाज़ शायरी. If you like तिरछी नज़र शायरी then you will love this. Many people like it for एक नज़र शायरी.