उलझनों और कश्मकश में: उलझनों और कश्मकश मेंउलझनों और कश्मकश मेंउलझनों और कश्मकश में, उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँए जिंदगी तेरी हर चाल के लिए, मैं दो चाल लिए बैठा हूँलुत्फ़ उठा रहा हूँ मैं भी आँख - मिचोली कामिलेगी कामयाबी, हौसला कमाल का लिए बैठा हूँचल मान लिया दो-चार दिन नहीं मेरे मुताबिकगिरेबान में अपने, ये सुनहरा साल लिए बैठा हूँये गहराइयां, ये लहरें, ये तूफां, तुम्हे मुबारकमुझे क्या फ़िक्र मैं कश्तीया और दोस्त बेमिसाल लिए बैठा हूँ
ज़हर देता है कोई: ज़हर देता है कोई ज़हर देता है कोईज़हर देता है कोई, कोई दवा देता हैजो भी मिलता है, मेरा दर्द बढ़ा देता हैकिसी हमदम का, सरे शाम ख़याल आ जानानींद जलती हुई आँखों की उड़ा देता हैप्यास इतनी है मेरी, रूह की गहराई मेंअश्क गिरता है तो, दामन को जला देता हैकिसने माज़ी के दरीचों से, पुकारा है मुझेकौन भूली हुई राहों से, सदा देता हैवक़्त ही दर्द के, काँटों पे सुलाए दिल कोवक़्त ही दर्द का, एहसास मिटा देता हैरोने से तसल्ली कभी हो जाती थीअब तबस्सुम मेरे होटों को जला देता है
उसके क़दमों में: उसके क़दमों में अब हयात रख केउसके क़दमों मेंउसके क़दमों में अब हयात रख केलौट आया मैं दिल की बात रख केये क्या कम है इतना जी गया हूँ मैंउसके ग़म को अपने साथ रख केवफ़ा ना कर पाया तेरी यादों से भी रुखसत करता हूँ इन्हें रात रख केलिख के इक ग़ज़ल फिर तुम्हारे लिएसो गया हूँ सिरहाने जज़्बात रख केरूह फिर से छटपटाने सी लगी हैवो आ बैठा है क़ब्र पे हाथ रख के
दरिया का सारा नशा:दरिया का सारा नशादरिया का सारा नशा उतरता चला गयामुझको डुबोया और मैं उभरता चला गयावो पैरवी तो झूठ की करता चला गयालेकिन बस उसका चेहरा उतरता चला गयाहर साँस उम्र भर किसी मरहम से कम न थीमैं जैसे कोई जख्म था भरता चला गया
दुश्मन को भी सीने से:दुश्मन को भी सीने सेदुश्मन को भी सीने से लगाना नहीं भूलेहम अपने बुजुर्गों का ज़माना नहीं भूलेतुम आँखों की बरसात बचाये हुये रखनाकुछ लोग अभी आग लगाना नहीं भूलेये बात अलग हाथ कलम हो गये अपनेहम आप की तस्वीर बनाना नहीं भूलेइक ऊम्र हुई मैं तो हँसी भूल चुका हूँतुम अब भी मेरे दिल को दुखाना नहीं भूले।
ख़ुदा की मोहब्बत को:ख़ुदा की मोहब्बत कोख़ुदा की मोहब्बत को फ़ना कौन करेगासभी बन्दे नेक हों तो गुनाह कौन करेगाऐ ख़ुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखनावरना मेरी सलामती की दुआ कौन करेगाऔर रखना मेरे दुश्मनों को भी महफूज़वरना मेरी तेरे पास आने की दुआ कौन करेगा