वफ़ा के ख्वाबवफ़ा के ख्वाब..वफ़ा के ख्वाब मुहब्बत का आसरा ले जाअगर चला है तो जो कुछ मुझे दिया है ले जामक़ाम-ए-सूद-ओ-ज़ियाँ आ गया है फिर जानमयह ज़ख़्म मेरे सही तु तीर उठा ले जायही है क़िस्मत-ए-सहारा यही करम तेराकि बूँद-बूँद अदा कर घटा-घटा ले जागुरुर-ए-दोस्त से इतना भी दिलशिकस्ता ना होफिर उठ के सामने दामन-ए-इल्तजा ले जानादमतें हों तो सर बार-ए-दोष होता है'फ़र्ज़' जान के एवज़ आबरू बचा ले जा
रात के ख्वाब सुनाए किस को रात के ख्वाब सुहाने थेरात के ख्वाब सुनाए किस को रात के ख्वाब सुहाने थेधुंधले धुंधले चेहरे थे पर सब जाने पहचाने थेजिद्दी वहशी अल्हड़ चंचल मीठे लोग रसीले लोगहोंठ उन के ग़ज़लों के मिसरे आंखों में अफ़साने थेये लड़की तो इन गलियों में रोज़ ही घूमा करती थीइस से उन को मिलना था तो इस के लाख बहाने थेहम को सारी रात जगाया जलते बुझते तारों नेहम क्यूं उन के दर पे उतरे कितने और ठिकाने थेवहशत की उन्वान हमारी इन में से जो नार बनीदेखेंगे तो लोग कहेंगे 'इन्शा' जी दीवाने थे
ज़िन्दगी है तो ख्वाब हैज़िन्दगी है तो ख्वाब हैख्वाब है तो मंजिले हैमंजिले है तो रास्ते हैरास्ते है तो मुश्किलेंहिम्मत है तो, एस एम् एस करो
नींद आती है तो एक ख्वाब आता हैनींद आती है तो एक ख्वाब आता हैख्वाब में इक लड़की आती है, और पीछे उसका बाप आता हैफिर क्या, फिर ना नींद आती है ना ख्वाब आता है
एक रात वो मिले ख्वाब मेंएक रात वो मिले ख्वाब मेंहमने पुछा क्यों ठुकराया आपनेजब देखा तो उनकी आँखों में भी आँसू थेफिर कैसे पूछते क्यों रुलाया आपने
खुदा का शुक्र है कि ख्वाब बना दियेखुदा का शुक्र है कि ख्वाब बना दियेवरना तुम्हें देखने की तो बस हसरत ही रह जाती