टीचर: अगर तुम अपने दोस्त को 500 रूपए दो और उसको 200 की ज़रूरत हो तो वो कितने वापिस देगा? स्टूडेंट: कुछ भी नहीं। टीचर: क्या तुम्हें गणित नहीं आता? स्टूडेंट: सर, गणित तो आता है लेकिन आप उन कमीनों को नहीं जानते!
टीचर: तुम्हारे अब्बू का क्या नाम है? पठान: गूगल खान! टीचर: ये कैसा नाम है? पठान: हम जहाँ भी होता है, वो हमको ढूंढ़ ही लेता है!
टीचर: बताओ, अल्लामा इकबाल कहाँ पैदा हुए और उन्होंने कहाँ तालीम हासिल की? पठान: वो अस्पताल में पैदा हुए, और स्कूल में तालीम हासिल की!
मेडिकल स्टूडेंट पठान ने अपनी क्लासमेट को खून से एक खत देकर कहा, "इस खत का जवाब ज़रूर देना!" क्लासमेट ने उसे जवाब दिया, "तुम्हारा ब्लड ग्रूप बी पॉज़िटिव है!"
अध्यापक: सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठमलट्ठ! इस कहावत में जुलाहों की तुलना तुम किससे कर सकते हो? पप्पू: जी, भारतीय जनता पार्टी में "पी एम" पद के दावेदारों से!
अध्यापक: मानलो तुम्हारा दोस्त और तुम्हारी गर्ल-फ्रेंड एक कश्ती में सवार हैं, और डूबने लगते हैं, बताओ तुम किसे बचाओगे? पप्पू: किसी को नहीं, मरने दो दोनों को! अध्यापक: क्यों? पप्पू: साले, दोनों एक साथ एक कश्ती में कर क्या रहे थे?