टीचर: बीरबल कौन था? पप्पू: पता नहीं सर। टीचर: पढाई पर ध्यान दो तो पता चले। पप्पू: सर, प्रमोद, विक्की, गौरव कौन हैं? टीचर: मुझे क्या पता। पप्पू: बेटी पर ध्यान दो तो पता चले।
टीचर: वे तीन शब्द बताओ, जो सबसे ज्यादा बोले जाते हैं। पप्पू: मुझे नहीं पता। टीचर: शाबाश बेटा, बैठ जाओ।
टीचर: आज स्कूल में देर से आने का तुमने क्या बहाना ढूंढा है? मिन्नी: सर आज मैं इतनी तेज़ दौड़ कर आई कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला।
मास्टर जी एक होटल में ख़ाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे। वेटर ने पूछा, "मास्टर जी ख़ाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?" मास्टर जी: भाई, हम गणित के अध्यापक हैं। दाल हमने 'मान ली' है।
बडी दुविधा होती रही है जब: 1. बायोलॉजी के टीचर: सेल मतलब 'शरीर की कोशिकाएँ'' 2. फिजिक्स के टीचर : सेल मतलब 'बैटरी' 3. इकोनॉमिक्स के टीचर: सेल मतलब 'बिक्री' 4. हिस्ट्री के टीचर: सेल मतलब 'जेल' 5. अंग्रेजी के टीचर: सेल मतलब 'मोबाइल' मैंने तो पढ़ाई ही छोड़ दी यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एक मत नहीं हैं, उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा और अब जाकर सच्चा ज्ञान मिला जब... पत्नी ने बताया सेल मतलब 'डिस्काउंट'।