संता: और बेटा तुम्हारा इम्तिहान कैसा हुआ? पप्पू: उन्होंने ऐसे सवाल पूछे जो मुझे पता ही नहीं थे। संता: तो... पप्पू: तो मैंने भी ऐसे जवाब लिख दिए जो उनको नहीं पता होंगे।
संता और पप्पू दोनों एक होटल में गए। संता: वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ। पप्पू: आईसक्रीम क्यों पापा? आप भी बियर पी लीजिये ना।
पप्पू: पापा, ये साढ़ू - साढू का क्या रिश्ता होता है? संता: बेटा, जब दो अनजान आदमी एक ही कम्पनी द्वारा ठगे जाते हैं तो वो आपस में साढू कहलाते हैं।
जीतो, पप्पू को पीट रही थी। संता: क्यों पीट रही हो पप्पू को? जीतो: स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष में 'राधा' विषय पर निबंध लिखने को कहा गया था। संता: तो फिर? जीतो: कमबख्त ने 'राधे माँ' पर निबंध लिख डाला।
पप्पू: पापा आपके लिए एक खुशखबरी है। संता: क्या? पप्पू: आपने कहा था न कि अगर मैं पास हो गया तो गाडी दिलवाओगे। संता: हाँ। पप्पू: पैसे बच गए आपके।