पठान से किसी ने पुछा, "रेडियो और अखबार में क्या अंतर है?" पठान(बहुत सोचने के बाद): देखो यार, बात है समझने की, अब रेडियो में आप रोटियां तो नहीं लपेट सकते ना!
एक बुढ़िया सिनेमा हाल में कोल्ड-ड्रिंक की बोतल लेके बैठी थी। कभी 15 मिनट में मुँह को लगाती, तो कभी 20 मिनट में। यह देखकर पास बैठे पठान को गुस्सा आ गया। उसने बुढ़िया से बोतल छीनी और पूरी एक घूट में पीकर बोला: ऐसे पीते हैं। बुढ़िया: पर बेटा मैं तो पान थूक रही थी।
एक पठान साइकिल पर बड़ी तेज़ी से जा रहा था कि एक बूढ़े से टक्कर हो गई और दोनों गिर पड़े। बूढ़ा फ़ौरन उठा और पठान को एक रुपये का सिक्का देने लगा। पठान: ये क्यों दे रहे हैं आप मुझे? बूढ़ा: ले लो बेटा! अंधो को भीख देना बड़े पुण्य का काम होता है।
पठान जब बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर: यह लो दवा की शीशी, एक हफ्ते बाद आना। पठान एक हफ्ते बाद दोबारा आया। डॉक्टर: दवाई ख़त्म हो गयी? पठान: ओये, तुम हमको पागल बनाते हो। इस पर तो लिखा है कि शीशी को हमेशा बंद रखो।
पठान ट्रेन की टिकट ले रहा था। पठान: बच्चों का आधा टिकट लगता है न? बुकिंग क्लर्क: हाँ अगर 12 से कम हैं तो। पठान: हाँ भाई मेरे तो अभी 5 ही हैं।
पठान की सास बहुत बीमार हो गयी तो पठान उसे लेकर अस्पताल आ गया। डॉक्टर: इनकी बीमारी कुछ गंभीर है, पहले हम इनके कुछ टैस्ट ले लेते हैं। पठान: डॉक्टर साहब, अगर बीमारी गंभीर है तो टैस्ट आप मेरे ले लीजिये क्योंकि वैसे भी ये अनपढ़ हैं टैस्ट में फेल हो जायेंगी।