हमारा दिल सवेरे का

SHARE

हमारा दिल सवेरे का..
हमारा दिल सवेरे का सुनहरा जाम हो जाए
चिरागों की तरह आँखें जलें, जब शाम हो जाए
मैं ख़ुद भी एहतियातन, उस गली से कम गुजरता हूँ
कोई मासूम क्यों मेरे लिए, बदनाम हो जाए
अजब हालात थे, यूँ दिल का सौदा हो गया आख़िर
मोहब्बत की हवेली जिस तरह नीलाम हो जाए
समंदर के सफ़र में इस तरह आवाज़ दो हमको
हवायें तेज़ हों और कश्तियों में शाम हो जाए;
मुझे मालूम है उसका ठिकाना फिर कहाँ होगा
परिंदा आस्माँ छूने में जब नाकाम हो जाए
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में, ज़िंदगी की शाम हो जाए

This is a great हमारा अंदाज शायरी. If you like सवेरे की शायरी then you will love this. Many people like it for सुबह सवेरे शायरी. Share it to spread the love.

SHARE