दूर से आये थेदूर से आये थे..दूर से आये थे साक़ी सुनके मयख़ाने को हमबस तरसते ही चले अफ़सोस पैमाने को हममय भी है, मीना भी है, साग़र भी है साक़ी नहींदिल में आता है लगा दें आग मयख़ाने को हमहमको फँसना था क़फ़ज़ में, क्या गिला सय्याद काबस तरसते ही रहे हैं, आब और दाने को हमबाग में लगता नहीं सहरा में घबराता है दिलअब कहाँ ले जा कर बिठाऐं ऐसे दीवाने को हमताक-ए-आबरू में सनम के क्या ख़ुदाई रह गईअब तो पूजेंगे उसी क़ाफ़िर के बुतख़ाने को हमक्या हुई तक़्सीर हम से, तू बता दे ए 'नज़ीर'ताकि शादी मर्ग समझें, ऐसे मर जाने को हम
ज़िन्दगी से बस यही गिला हैज़िन्दगी से बस यही गिला हैख़ुशी के बाद क्यों ये गम मिला हैहमने तो उनसे वफ़ा की थीपर नहीं जानते थे कि बेवफाई ही वफ़ा का सिला है
ज़िंदगी से बस यही एक गिला हैज़िंदगी से बस यही एक गिला हैख़ुशी के बाद न जाने क्यों गम मिला हैहमने तो की थी वफ़ा उनसे जी भर केपर नहीं जानते थे कि वफ़ा के बदले बेवफाई ही सिला है
क्या गिला करें उन बातों सेक्या गिला करें उन बातों सेक्या शिक़वा करें उन रातों सेकहें भला किसकी खता इसे हमकोई खेल गया फिर से जज़बातों से