बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी मेंबड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में, जनाबसमय समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं
दिल खोल कर साँस लेदिल खोल कर साँस ले, अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न करकुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे, सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बादएक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाददूसरा सपना देखने के हौसले को 'ज़िंदगी' कहते हैं
हम तेरी धुन मैं परेशान ज़िन्दगी-ऐ-ज़िन्दगीहम तेरी धुन मैं परेशान ज़िन्दगी-ऐ-ज़िन्दगीऔर तू हम से गुरेजा ज़िन्दगी-ऐ-ज़िन्दगीतू कहीं साकी गली में खो गयी है और यहाँडंस गया इंसान को इंसान ज़िन्दगी-ऐ-ज़िन्दगी
अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैंअपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैंरुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं