बैंक कर्मचारी ग्राहक से, "सर पैसे बदलने से पहले हाथ में स्याही लगेगी। ग्राहक: भाई चाहे तू गर्म-गर्म चिमटा लगा दे, पर नोट बदल दे।
Atm में लाइन लगाकर लोगों की इतनी प्रैक्टिस हो गयी है कि शादियों में पनीर और ice-cream के लिए लगी कतार बिलकुल खल नहीं रही।
साल 2040 बेटा: पापा आप मम्मी कैसे मिले? पापा: बेटा उन दिनों की बात है जब हम (2016) atm की लाइन में खड़े थे, 5-6 घंटे बात हुई, और प्यार हो गया।
यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के, ऐसा ना हो कि खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले। भावार्थ यहाँ कवि को atm की लाइन से दूर पड़ा एक 100 का नोट दिखाई देता है, कवि सोच रहा है, नकली हुआ तो नोट भी गया, लाइन भी।
अभी तक टीवी पर एक भी आदमी को यह कहते हुए नहीं देखा कि नोटबंदी से दारू खरदीने में समस्या हो रही है। इसे कहते हैं संयम। अखिल भारतीय बेवड़ा समाज।
मै बैंक में नोट बदलवाने गया था, बैंक के क्लर्क ने पूछा, "खाता है?" मैने कहा, "हाँ पीता भी हूँ।" क्लर्क न जाने क्यों नाराज हो गया।
मोदी जी उस समय बेहोश होते-होते बचे, जब आलिया भटृ ने उनसे पूछा । 2000 के नोट की चिप में गाने भरवा सकते हैं क्या ?
इसी बीच खबर मिली है कि पत्नियों ने मायके में अपने भाईयों के पास फ़ोन करके कहना शुरू कर दिया है कि "भईया मेरे कुछ पैसे बदलवा दें पर इन्हें मत बताना"।