कौन बनेगा करोड़पति: अमिताभ: अगला सवाल दस हज़ार रुपये के लिए ये रहा। प्रतियोगी: ये रहने दो, कोई 100-150 वाला पूछ लो।
गब्बर ने बैंक मेनेजर से जाकर पूछा, "कितना ईनाम रखे हैं सरकार हमारे ऊपर?" मैनेजर ने कहा, "कितना भी रखे होंगे, अभी तो चार हज़ार ही मिल सकते हैं। वो भी तुम्हारी id पर, कालिया और सांबा की नहीं।
मित्रो, अब इससे अच्छे दिन कहाँ से लाऊँ, आज एक इंसानी पत्नी के साथ खुलेआम मार्केट में, घूम सकता है वो भी बिना पैसे खर्च किए।
पहले घर में 500 के नोट रात में गिन कर 50 नोट रखते थे और वो सुबह 45-46 हो जाते थे और... अब गिन के 50 रखो साला सुबह 55 हो जाते हैं। जय हो बीवी की जय हो।
बच्चा: मम्मी जल्दी बाहर आओ कोई दाढ़ी वाले बाबा आए हैं। मम्मी: अरे बेटा ये कोई दाढ़ी वाले बाबा नहीं, तेरे पिता जी हैं। बैंक गये थे नोट बदलवाने, आज आए हैं, पाँव छू इनके।
जो महिलाएँ आंटी बोलने पर चिढ जाया करती थी, आज वो सीनियर सिटीजन बन कर बैंकों की लाइनों में घुस रही हैं।
एक कस्टमर चिकन खरीदने पहुंचा और दुकानदार से बोला, "भाई साहब 1 किलो चिकन देना।" इतने में मुर्गा बोला, "भाई साहब खुल्ले हैं तभी कटवाना मुझे। कभी 500, 1000 के चक्कर में मरवा दो मुझे।"