सोचा याद ना करके थोड़ा तड़पायें उनको; किसी और का नाम लेकर जलायें उनको; पर कोई चोट उनको लगी तो दर्द हमें होगा; अब कोई ये बताये कि किस तरह सतायें उनको!
एक उम्मीद का दियां जल रहा था; जिसे अश्कों की बारिश ने बुझा दिया; तनहा अकेले ख़ुशी से जी रहा था; आज फिर आपकी प्यारी सी याद रुला दिया।
साँसों से प्यारी यादें हैं तुम्हारी; धड़कन से प्यारी बातें हैं तुम्हारी; तुम्हें यकीन हो न हो पर; इस जिंदगी से प्यारी दोस्ती है तुम्हारी।
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे; हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे; चले आना जब कभी ख्याल आया मेरा; हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।
वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं; वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं; वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं; और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं।
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए; कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए; रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं; बस दिलों में प्यार चाहिए उसको निभाने के लिए।
हर बात कहकर समझाई नहीं जाती; हर चीज़ जिंदगी में पाई नहीं जाती; यूं तो हर वक्त याद करते हैं आपको; पर क्या करें यादें तो किसी को दिखाई नहीं जाती।
अजीब लगती है शाम कभी-कभी; जिंदगी लगती है बेजान कभी-कभी; समझ आये तो हमें भी बताना कि; क्यों परेशान करती हैं यादें कभी-कभी।
मजबूरी में नहीं, दिल करे तो याद करना; दुनिया से फुर्सत मिले तो याद करना; दुआ है ज़माने की हर ख़ुशी पाओ आप; फिर भी आँख भर आये तो हमें जरूर याद करना।
हर रात में आपके पास उजाला हो; हर कोई आपको चाहने वाला हो; वक्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे; कोई आपको इतना प्यार करने वाला हो।
तुझे भूलने का कभी हौंसला ना हुआ; दूर रहकर भी तू मुझसे जुदा ना हुआ; तुझसे मिल के हम किसी से क्या मिलते; कोई तेरे जैसा इस जहाँ में दूसरा न हुआ।
नराजगी का शबाब तो पूछ लिया करो; दुनिया लाख हो याद तो कर लिया करो; मत रखो बेशक हर एक पल की खबर; जिंदा हैं या मर गए इतना तो पूछ लिया करो।