शिकायतें तो बहुत हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी; पर चुप इसलिए हूँ कि जो दिया तूने वो भी बहुत लोगों को नसीब नहीं होता!
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है; जिसमें न तो आज और न ही कल है; जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह; जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी, फर्क तो सिर्फ रंगों का है। मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।
दर्द कैसा भी हो कभी आँख नम ना करो; रात काली सही लेकिन ग़म ना करो; एक सितारा बन जगमगाते रहो; ज़िन्दगी में यूँ ही सदा मुस्कुराते रहो।
चेहरे की हँसी से ग़म को भुला दो; कम बोलो पर सब कुछ बता दो; खुद ना रूठो पर सब को हँसा दो; यही राज़ है ज़िन्दगी का जियो और जीना सीखा दो।
छोटी सी है जिंदगी हँस के जियो; भुला के सारे गम दिल से जियो; उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो; अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो।