संता एक किलो जलेबी खाने के बाद बोला,"भैया थोड़ी सी चीनी दे दो।" दुकानदार: चीनी क्यों? संता: "सोच रहा हूँ खाने के बाद कुछ मीठा हो जाये।"
संता नौकर से बोला: जरा देख तो सूरज निकला है या नहीं? नौकर: बाहर तो अंधेरा है। संता: तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर।
संता: आप बहुत कम दिखाई पड़ते हैं। बंता: तो आपने अभी तक चश्मा नहीं लगवाया, अगर आपने और देर की तो कहीं पूरा ही न दिखूं।
संता: कल मुझे 10 लोगों ने पीटा। बंता: फिर तूने क्या किया? संता: मैंने कहा सालों एक-एक करके आओ। बंता: फिर? संता: फिर क्या, सालों ने एक-एक करके दोबारा पीटा।
संता: सिर के साथ-साथ अपने कंधो पर भी शैम्पू लगा रहा था। जीतो: कंधों पे शैम्पू क्यों लगा रहे हो? संता: पगली ये कोई आम शैम्पू नहीं है, 'हेड एंड शोल्डर' है।
संता अपनी कार रिपेयर कराने मैकेनिक की दुकान पर गया और बोला: मेरी कार का पंचर ठीक कर दो। मैकेनिक: सर, इसका पंचर ठीक नहीं होगा, इसका टायर बदलना पड़ेगा। संता काफी देर सोचने के बाद बोला: एक काम करो आगे वाला टायर पीछे लगा दो।