पहला दोस्त: आदमी शादी के पहले शेर होता है। दूसरा दोस्त: शादी के बाद? पहला दोस्त: शादी के बाद भी शेर ही होता है। दूसरा दोस्त: तो फरक क्या हुआ? पहला दोस्त: फर्क, फर्क सिर्फ शादी के बाद शेर पर दुर्गा बैठ जाती है।
प्रवचन सुनकर लौटी जीतो ने संता से कहा, "बाबा जी कह रहे थे कि रामराज्य में, शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पिया करते थे! ऐसा कैसे हो सकता है भला?" संता: हो क्यों नहीं सकता, क्या मैं तुम्हारे साथ नहीं रहता?
बंता: ओये तू ऑफिस में तो बड़ा शेर बना फिरता है। घर में तुझे क्या हो जाता? . . . . . . संता: यार होता तो घर में भी शेर ही हूँ। बस घर में मुझ पे दुर्गा जी सवार हो जाती हैं।
संता, जीत्तो और पप्पू एक भूत की फिल्म देख रहे थे, पप्पू डरने लगा तो जीतो बोली, "डरना नहीं बेटा तू तो शेर का बच्चा है।" संता ने गुस्से में जीत्तो को एक लात मारी और बोला, "साली तू जंगल कब गई थी?"
संता बार एक सर्कस देखने गया तो सर्कस में एक लड़की ने एक शेर को चुंबन (किस) किया। रिंग मास्टर: आप में से कोई है जो ये काम कर सकता है? संता: मैं आता हूँ, पर पहले इस शेर को पीछे करो।
कमजोर दिल वाले ईसे ना पढें खतरनाक शायरी . . . खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था वाह वाह फिर रस्ते पे जाके देखा तो खिडकी मै कोई नही था