दो बच्चों की मां तीसरी बार शादी कर रही थी। फेरों के वक्त छोटा बच्चा रोने लगा। बहुत कोशिश की पर उसका रोना बंद नहीं हुआ। तंग आकर मां बोली: चुप हो जा वरना अगली शादी में लेकर नहीं जाऊंगी। बच्चा चुप।
शादी और सगाई के बीच कुछ दिनों का अंतराल क्यों रखा जाता है? ताकि कोई यह न कह सके कि मुझे हादसे से बचने का मौका नहीं दिया गया!!!
आज का ज्ञान: महिला - जल की तरह स्वच्छ, निर्मल, शीतल होती है और जल की ही तरह संवेदनशील होती है। पुरुष - मिट्टी की तरह ठोस और स्थिति के अनुसार ढल जाने वाला होता है। मिट्टी की तरह वक्त की मार सहता है। और जब दोनों की शादी होती है तो सब कीचड़ हो जाता है।
गर्लफ्रेंड: हम बहुत बदनाम हो चुके हैं, अब हमें शादी कर लेनी चाहिए। पप्पू: लेकिन इतनी बदनामी के बाद हमसे शादी करेगा कौन?
शादी करने के बाद और मोबाइल लेने के बाद; एक ही बात का अफ़सोस होता है कि काश कुछ दिन और रुक जाते तो अच्छा मॉडल मिल जाता!
पत्नी: सुनो जी, जिस पंडित ने हमारी शादी करवाई थी वो गुज़र गए। पति: सब करनी का फ़ल है, पापों का अंजाम भुगतना तो पड़ेगा ही।