नयी-नयी शादी के बाद दुल्हन ने खाना बनाया तो गलती से खाने में मिर्च थोड़ी ज्यादा डाल दी। पति अजीब किस्म का मुंह बनाकर खाने लगा, तो पत्नी ने पूछा, "क्या खाना अच्छा नहीं बना?" पति: खाना तो बहुत अच्छा बना है। पत्नी: तो फिर आपकी आँखों में आंसू क्यों हैं? पति: अरे, यह तो ख़ुशी के आँसू हैं। पत्नी: अरे, आपने तो खाना खाना ही छोड़ दिया। पति: बस मैं मजबूर हूं, इतनी ख़ुशी बरदाश्त नहीं कर पा रहा।
जब कोई नया शादी-शुदा आदमी खुश होता है तो उसका कारण सबको पता होता है; पर जिस आदमी की शादी को 10 साल हो गए हों और वो खुश हो तो सब उसका कारण जानना चाहते हैं।
एक औरत ने पेंटर से अपना पोट्रेट बनवाया फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा कि गले में नौलखा हार भी बना दो। पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा, "आपने ऐसा क्यों किया?" औरत: कभी मैं मर गयी तो ये दूसरी शादी कर लेंगे। नयी वाली आएगी तो ये हार ढूंढेगी और मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा। इसे कहते हैं, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी!
शादी क्या होती है ये समझने के लिए एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली। अब उसको समझ नहीं आ रहा कि विज्ञान क्या होता है।
संता और जीतो हमको लड़की पसंद है, शादी कब करनी है? लड़की वाले: अभी तो हमारी लड़की पढ़ाई कर रही है। संता: तो हमारा लड़का कौन सा बच्चा है जो किताब फाड़ देगा।
बंता रोज़ अपनी संतान के भविष्य के लिए मंदिर में 2 घंटे पूजा करता था। रोज़। हर रोज़। 5 साल तक। प्रतिदिन 2 घंटे। एक दिन भगवान ने दर्शन दिये और बोले, "मेरे बाप, पहले शादी तो कर ले"।