पडोसी तिवारी जी के यहाँ मेहमान आये। उन्हें चारपाई की ज़रुरत पड़ी तो एक चारपाई माँगने गुप्ता जी के घर गये। गुप्ता जी ने असर्मथता जताते हुए कहा, "यार माफ़ करना, घर में सिर्फ दो चारपाई हैं, एक पर मैं और मेरा बेटा सोते हैं तथा दूसरी पर मेरी पत्नी और बहू।" तिवारी जी: यार चारपाई न दो, कोई बात नहीं, पर सोया तो ठीक से करो।
पठान के घर बेटा हुआ पठान ने उसे गोद में लिया उसने सुसु कर दिया! पठान: नर्स हम को दूसरा पीस दो, ये लीक है!
पठान किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया, लड़की के माँ बाप: हमारी बेटी अभी पढ़ रही है... पठान: कोई बात नही, हम एक घंटे बाद आ जाएगा!
मैडम: पठान बताओ ज़मीन और चाँद का आपस में क्या रिश्ता हैं! पठान : भाई बहन का! मैडम: वो कैसे! पठान : क्योंकि लोग चाँद को मामू और ज़मीन को माँ कहते है!
पठान: हम बचपन में बहुत ताक़तवर था! दोस्त: वो कैसे? पठान: हमारा माँ कहता है, जब हम रोता था तो सारा घर सर पर उठा लेता था!
सफीना: तुम कितने मोटे हो गए हो? पठान: तुम भी तो कितनी मोती हो गयी हो! सफीना: पर मैं तो माँ बनने वाली हूँ! पठान: तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूँ!