चीता: यार ये साले डिस्कवरी वालों ने भी परेशान कर रखा है। बंदर: क्यों, क्या हुआ भाई? चीता: साले दिन-रात कैमरे लगा कर बैठे रहते हैं, प्राइवेसी तो देते नहीं और फिर बोलते हैं "थोड़े ही बचे हैं"।
एक पंडित के पास एक तोता था। वह रोज़ एक अादमी को देखता और बोलता: ओए कुत्ते। एक दिन उस अादमी ने पंडित से तोते की शिकायत कर दी। पंडित ने तोते को बहुत मारा। अगले दिन जब तोते के करीब से वो अादमी गुज़रा तो तोता कुछ नहीं बोला। थोड़ा अागे जाकर अादमी ने मुड़कर देखा तो तोता हँसते हुए बोला: समझ तो तू गया ही होगा।
बंता ने नाई के पास जाकर पूछा: तुम एक सूअर के बाल काटने के कितने पैसे लेते हो? नाई: जी, 150 रुपये। बंता: छोड़ो जी, वह महंगा पड़ेगा, फिलहाल तुम मेरे बाल काटो। नाई ने बाल काट दिए। बंता: कितने रुपये? नाई: 150 रुपये।