जब बारिश हो तो बाहर बैठा करो, तुम्हारी किस्मत खुल जाएगी। किस्मत न भी खुली तो क्या हुआ, कम से कम . . . . . . तुम्हारी शक्ल ही धुल जाएगी।
जब तुम्हारा जन्म हुआ तब... सारा आकाश झूमा, देवताओं ने खुशियां मनाई, फूलों की बारिश हुई, देसी घी के दीप जले, और भगवान बोले... . . . . . . . . "जान छूटी, अब धरती वाले भुगतेंगे।"
तेरे प्यार में इस कदर फ़ना हैं प्रिये, कि अब तो छत पे बैठा बंदर भी मूत दे, तो बारिश समझ कर भीगने लगते हैं। (बेरोज़गार)
ज़रा सी बारिश हुई नहीं कि अखबार में भीगती हुई लड़कियों की फोटो आ जाती है जैसे कि... . . . . . . . लड़के तो वाटरप्रूफ पैदा हुए हैं।
संता: जब भी कपड़े धोता, बारिश हो जाती, एक दिन धूप निकली उसने भगवान का शुक्रिया किया और दुकान पर सर्फ लेने के लिए गया; तभी अचानक जोर-जोर से बादल गरजने लगे: संता फटाफट आसमान की तरफ मुंह करके बोला, "किधर चले?" . . . . . . "मैं तो बिस्कुट लेने आया हूँ!"