टीचर: बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच क्या फर्क है? पप्पू: कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और ड्राइवर सोया तो सबका टिकट कट जायेगा।
टीचर: पप्पू, क्या तुम सोने से पहले भगवान से प्रार्थना करते हो? पप्पू: मैं नहीं करता, मेरी मम्मी करती हैं। मेरे बिस्तर पर लेटने के बाद वह हर रात को कहती है, "शुक्र है भगवान का... सो गया कम्ब्खत।"
पप्पू: मैं अपने पुराने दोस्तों को बहुत मिस कर रहा हूँ। गर्लफ्रेंड: अरे बेबी, मैं हूँ ना तुम्हारे पास। पप्पू: सच्ची। गर्लफ्रेंड: हाँ। पप्पू: तो चल फिर 500/- रुपए उधार दे, तेरे लिए गिफ्ट लेना है।
पप्पू: पापा आपके लिए एक खुशखबरी है। संता: क्या? पप्पू: आपने कहा था न कि अगर मैं पास हो गया तो गाडी दिलवाओगे। संता: हाँ। पप्पू: पैसे बच गए आपके।
टीचर: पप्पू एक कहानी सुनाओ, शिक्षा के साथ। पप्पू: मैने अपनी गर्लफ्रेंड फोन किया वो सो रही थी फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था। शिक्षा: जैसी करनी वैसी भरनी