अध्यापक: ऐसी किसी जगह का नाम बताओ जिसे बनाया तो आदमी ने है, मगर फिर भी वो वहां पर नहीं जा सकते? पप्पू: सर जी, महिला शौचालय।
पप्पू: तुम्हारा भाई गोरा है पर तुम काले क्यों हो? दोस्त: क्योंकि मैं रात में पैदा हुआ था और मेरा भाई दिन में।
संता: क्या तुम पास हो गए? पप्पू: हां, हमारी पूरी क्लास पास हो गई लेकिन हमारी टीचर फेल हो गई। संता: वो कैसे? पप्पू: वो अभी भी उसी क्लास में पढ़ा रही है।
अध्यापिका: मुर्गियों की टांगें छोटी क्यों होती हैं? पप्पू: मैडम जी, अगर मुर्गियों की टांगें लंबी होती तो अंडे इतने ऊपर से गिर कर टूट जाते ना।
अध्यापिका: मैं तेरी जान निकाल दूँगी, इसकी इंग्लिश क्या होगी? पप्पू (गुस्से में) बोला: इंग्लिश की ऐसी की तैसी, तू हाथ तो लगा के दिखा।
अध्यापिका: ये बताओ बारिश के साथ बिजली क्यों चमकती है? पप्पू: जी इससे पता चलता है कि कौन-कौन सी जगह सूखी रह गई है।