बंता: एक वचन, बहू-वचन और प्रवचन में क्या अंतर है? संता: जब पति बोले तो वो एकवचन, बहू बोले तो बहू-वचन और जब सास बोले तो वह होता है प्रवचन।
पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और पत्नी से कहता है: लो पिओ इसे पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती हैं: छी…. छी, कितनी कड़वी है। पति: और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूँ।। ज़हर के घूंट पीता हूँ ज़हर के।।
दोस्तों आज हम एक अजीब प्राणी के बारे में पढेंगे – इस जीव का नाम हे. “बीवी” यह अक्सर रसोई और टीवी क सामने पाई जाती है. इनका पौष्टिक आहार हे पति का भेजा. ये पानी कम खून ज्यादा पीती है … इन्हें अक्सर नाराज़ होने का नाटक करते हुए देखा जाता है. इस प्राणी का सबसे खतरनाक हथियार हे रोना और इमोशनली ब्लैकमेल करना. उसके संपर्क में रहने से टेंशन नाम की बीमारी हो सकती हे, जिसका कोई इलाज़ नहीं. . बस इनसे सावधान रहना “भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी”
पति: कहाँ गायब थी 4 घंटे से? बीवी: मॉल में गयी थी, शॉपिंग करने. पति: क्या क्या लिया? बीवी: एक हेयर बैंड और 45 selfies.