समोसा, आलू से, "जब मैं फ्राई होता हूँ तो तुम्हें ढक कर गरम तेल से बचा लेता हूँ क्योंकि I love you! आलू: जब लोग तुम्हें फ्राई होने के बाद खाते हैं तो मैं उनका मुँह जला देता हूँ क्योंकि I love you, too!
एक समारोह मे नेता जी भाषण दे रहे थे: हमें खुराक की समस्या के हल के लिए ज्यादा से ज्यादा अनाज ऊगाना चाहिए।" तभी एक शरारती उठ कर खडा हो गया और बोला: श्रीमान जी, घास उगाने के बारे मे आप का क्या विचार है? नेता जी उसे बैठाने का इशारा करते हुए बोले, "पहले मैं इंसानों की खुराक के बारे में बता लूं, तुम्हारी खुराक के बारे में बाद में बताऊंगा"।
आज का ज्ञान: आज इंसान फ्री रहता है तो मोबाइल चला लेता है, पहले तो नाक में ऊँगली डालकर नाक साफ़ करता रहता था।
एक पठान धोबी से: तुम ऐसे बुरे कपड़े धोते हो कि फाड़ कर एक के दो कर देते हो। धोबी ने कहा: जनाब, फिर मेरी शराफ़त भी तो देखिए, मैं पैसे सिर्फ एक कपड़े के लेता हूँ!
पठान और सिंधी आपस में बातें कर रहे थे। सिंधी: चल अपने बचपन की कोई बात बता? पठान: यार, बचपन में... मैं बहुत ताक़तवर था। सिंधी: अच्छा... वो कैसे? पठान: अम्मी कहती है बचपन में जब मैं रोता था तो सारा घर सिर पर उठा लेता था।
पप्पू: (डॉक्टर से): क्या आप बिना दर्द किये भी दाँत निकाल लेते हो? डॉक्टर: नही तो! पप्पू: मै निकाल लेता हूँ। डॉक्टर:कैसे? पप्पू: ही ही ही ही ही ही हा हा हा