मुजरिम: कोशिश करना उम्र कैद हो, फांसी ना हो। पठान वकील: तुम बिलकुल भी चिंता ना करो। कोर्ट के फैसले के बाद: मुजरिम: क्या हुआ? पठान: बड़ी मुश्किल से उम्र कैद करवाई, अदालत तो तुम्हे रिहा कर रही थी।
सलमा: बकरे की जुबान पकाई है, खाओगे? पठान: नहीं, मैं किसी के मुंह से निकली हुई चीज़ नहीं खाता। सलमा: तो फिर अंडा बना दूँ?
डॉक्टर: जब आपको मालूम था कि गाड़ी एक लड़की चला रही थी तो आपको सड़क के साइड पर चलना चाहिए था। पठान मरीज रोते हुए, "कौन सी सड़क की साइड, डॉक्टर साहब? मैं तो बगीचे में जंगल-पानी के लिए लोटा लेकर बैठा हुआ था कि वहीँ पर ठोक दिया"।
गर्लफ्रेंड: मुझे माफ कर देना। मैंने तुमसे यह बात छिपाई कि मेरी मंगनी हो चुकी है। . .. ... पठान: कोई बात नहीं। आओ, तुम्हें मैं अपनी बेगम और बच्चों से मिलवाता हूं।
डॉक्टर: आप डरिये मत मैं हूँ ना। पठान (मरीज): वही मेरा सबसे बड़ा डर है डॉक्टर साहब। पठान: डॉक्टर साहब, ये मेरा पहला ऑपरेशन है, थोड़ा ध्यान से करना। डॉक्टर: डरो मत, यह मेरा भी पहला ही ऑपरेशन है।
पठान के सर में चोट लग गई तो वह हॉस्पिटल गया। नर्स: इसमें 7 टांके लगेंगे। पठान: कितना पैसा लगेगा? नर्स: 700 रुपये लगेंगे। पठान: यारा हमने टांके लगवाने हैं, कढ़ाई नहीं करानी।