टीचर: वो कौन से तीन शब्द हैं जो सबसे ज्यादा बोले जाते हैं? पप्पू: मुझे नहीं पता। टीचर: शाबाश पप्पू, बहुत अच्छे।
पति: जज साहब! मेरी पत्नी विवाह से ही मेरे ऊपर चीजें फेंक रही है। जज: विवाह को कितने दिन हो गए? पति: जी, सात साल। जज: तो तुम पहले क्यों नहीं आए? पति: क्योंकि आज पहली बार उसका निशाना ठीक लगा।
अजीब सी स्थिति हो जाती है जब पत्नी अपने घुटने पकड़कर कहती है, "आज सारा दिन काम कर-कर के मेरा तो दिमाग़ ही घूम गया।"
पत्नी ने अपने पति से पूछा, "जब हमने शादी की थी तब तो आप मुझे बड़े प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे, जैसे मेरी रस मलाई, मेरी बरफी, मेरी रबड़ी..लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं बुलाते?" पति: दूध की मिठाई कितने दिन ताज़ी रहेगी।
पति: 2 दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब 1 महीना नहीं खाऊंगा। पत्नी: यही बात बियर के लिए क्यों नहीं बोलते? पति: अरे मैं तो मज़ाक कर रहा था। कल भी लौकी ही बनाना।
आज का ज्ञान: जिंदगी बस 2 दिन की है। एक तो शनिवार और एक रविवार बाकी दिन तो ऐसा लगता है कि जलील होने के लिए पैदा हुए हैं।