संता बालकनी में खड़ा मस्ती में गा रहा था,"पंछी बनूं, उड़ता फिरूं मस्त गगन में, आज मैं आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में"। तभी रसोई में से जीतो की आवाज आई, "घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है।"
आदमी सब से ज्यादा चालाक तब बन जाता है जब उसे 1000/- का नकली नोट चलाना हो और सब से ज्यादा भोला तब बनता है जब... . . . . . . . वो ऐसा करते पकड़ा जाए।
संता को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी! बंता: यार, जो होना था वह हो गया! पर तु अभी तक, इतना डरा हुआ क्यों है? संता: यार, ट्रक के पीछे लिखा था, "फिर मिलेंगे"!
संता: बीवी और गाड़ी में क्या अंतर है? बंता: गाड़ी बिगड़ती है तो बंद हो जाती है, पर जब बीवी बिगड़ती है तो शुरु ही हो जाती हैं!
बंता: सरकार ने यह क्यों फिक्स किया है कि वोटिंग के लिए उम्र 18 साल और शादी कि लिए 21 साल? संता: सरकार को मालूम है कि देश संभालना आसान है लेकिन बीवी को नहीं!
बंता: सोच रहा हूँ कि अमेरिका घूम आऊं, कितने पैसे लगेंगे? संता: कुछ भी नहीं! बंता: क्या मतलब? संता: सोचने के लिए पैसे थोड़ी लगते हैं!