टीचर (पप्पू से): कॉपी छुपा लो पीछे वाला देख रहा है। पप्पू: देखने दो, सर - मैं अकेला क्लास मे फ़ेल नहीं होना चाहता।
पप्पू की गर्लफ्रेंड ने पप्पू को फ़ोन किया। गर्लफ्रेंड: मेरी शादी कहीं और हो रही है। तुम प्लीज मुझे भूल जाओ। पप्पू: हैल्लो, कौन हो तुम?
टीचर पप्पू को डाँटते हुए: तुम्हारे इतने कम नंबर क्यों हैं? कुछ पढ़ा नहीं था क्या? पप्पू: टीचर मैं तो सुबह चार बजे उठ गया था पढ़ने के लिए। टीचर: फिर? पप्पू: फिर मैं बाथरूम गया और वहीं सो गया।
टीचर: चुम्बकीय शक्ति प्रभाव किसे कहते हैं? पप्पू: जब कोई लड़की स्कूटी पर जाते हुए किसी बाइक सवार लड़के के पास से गुजरती है तो उस लड़के की बाइक की गति अपने आप ही बढ़ जाती है। लड़की द्वारा उत्पन्न किये गये इस गति परिवर्तन को ही "चुम्बकीय शक्ति प्रभाव" कहते हैं और यदि ये प्रक्रिया नहीं होती है तो इसका सीधा अर्थ ये है कि लड़के में आयरन की कमी है।
पप्पू कक्षा में अपने हाथ पर लिख रहा था। टीचर: पप्पू, यह हाथ पर क्यों लिख रहे हो? पप्पू: टीचर वो फेसबुक पे स्टेटस डालना है, बाद में याद नहीं रहता।