संता: बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ? पप्पू: पापा 70% संता: पर तुम्हारे रिपोर्ट कार्ड में तो 35% लिखा हुआ है। पप्पू: पापा बाकी 35% सब्सिडी मे आएगा।
संता ने पप्पू को फ़ोन किया संता: कहाँ हो बेटे? पप्पू: हॉस्टल में पढ़ रहा हूँ परीक्षा बहुत नजदीक है इसलिए बहुत पढ़ना पड़ता है। आप कहाँ हो? संता: ठेके पे... तेरे पीछे लाइन में आखिर में खड़ा हूँ। एक हाफ मेरा भी ले लेना ठेका बंद होने वाला है।
टीचर: कितने साल के हो? पप्पू: रजिस्टर मेँ देख लो। टीचर: कहाँ के हो? पप्पू: स्कूल रिकार्ड में देख लो। टीचर: सबसे ज्यादा प्यार किसे करते हो, माँ या बाप? पप्पू: मेरे दिल से पूछ लो। टीचर: कहाँ है तेरा दिल? पप्पू: अपनी बेटी से पूछ लो।
पप्पू दुकान पे सामान लेने गया तो दुकानदार 500 का नोट बहुत ध्यान से देख रहा था। पप्पू: लाला जी, कितने भी ध्यान से देख लो गांधी जी की जगह कैटरीना नहीं दिखेगी।
पप्पू सुबह सुबह गाडी धो रहा था तो पड़ोस की आंटी ने पूछा, "कार धो रहे हो?" पप्पू: नहीं आंटी पानी दे रहा हूँ, शायद बड़ी होकर बस बन जाये।
टीचर: सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ? पप्पू: फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है।