पत्नी अपने पति से: आप वकील हो ना, तो बताओ कि उम्र क़ैद से बड़ी कोई सज़ा होती है क्या? पति: हाँ, होती है ना, मैं इतने सालों से भुगत तो रहा हूँ।
पति थके हारे दफ्तर से घर लौटे तो पत्नी से बोले: कसकर भूख लगी है आज। क्या मिलेगा खाने को? पत्नी बोली: जो पसंद हो, मटर पनीर की सब्ज़ी, रायता, भरवां परांठा, पापड़ आदि। जो किसी होटल में चलकर खाए जा सकते हैं। या फिर उड़द की दाल जो मुझसे जल गई है।
पत्नी अपने पति से: डॉक्टर ने मुझे एक महीने का आराम और किसी हिल-स्टेशन पर जाने को कहा है, हम कहाँ जाएंगे? पति: किसी दूसरे डॉक्टर के पास।
पत्नी ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए 102 पर कॉल किया। ऑपरेटर: आपको क्या समस्या है? पत्नी: मेरे पैर की ऊँगली कॉफी टेबल से टकरा गई है। ऑपरेटर हँसते हुए: और इस के लिए आप एम्बुलेंस बुलाना चाहती हैं? पत्नी: नहीं, एम्बुलेंस तो मेरे पति के लिए है, उसे हंसना नहीं चाहिए था।
पति पत्नी में भयंकर वाक् युद्ध हुआ। पति ने क़ोध में आकर कहा: "मै पति पद से इस्तीफा देता हूँ"। पत्नी ने जवाब दिया: "वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहिए"।