How Hindi helps us save Time and Energy? In English: I'm sorry. I can't hear you properly, Can you please repeat - what's the matter? हिन्दी में: आँय?
मुकद्दर में रात को नींद नहीं तो क्या; मुकद्दर में रात को नींद नहीं तो क्या; हम भी मुकद्दर को चूना लगाते हैं; और दिन में ही सो जाते हैं।
इस धरती से लेकर उस अंबर तक बस दो ही चीज़ें गज़ब की हैं; एक मेरा भोलापन और... . . . . . . . . एक तेरा कमीनापन।
पठान डॉक्टर के पास गया और बोला, "डॉक्टर साहब, मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूँ। कुछ इलाज़ बताओ।" डॉक्टर: ऐसा करो सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे।
अध्यापक छात्र से: जो दूसरे को अपनी बात न समझा सके वो एक नम्बर का गधा होता है! . .. ... पप्पू: सर, क्या मतलब! मैं समझा नही, आप क्या कह रहे हैं?