मुरली मनोहर, बृज के धरोहर वो नंद लाल गोपाला हैं,
बंसी की धुन पे सब जग के दुःख हरने वाले नंद लाल गोपाला हैं,
आया है शुभ दिन देखो जन्माष्टमी का फैला चारों ओर उजाला है,
सब के मन में बसने वाले उस बंसी वाले का देखो अंदाज़ ही निराला है।
कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को बधाई!