राखी आई खुशियाँ लायी

SHARE

राखी आई खुशियाँ लायी, बहन आज फूली ना समाई;
राखी, रोली और मिठाई, इन सब से थाली खूब सजाई;
बाँधे भाई की कलाई पे धागा, भाई से ले लेती है यह वादा;
राखी की लाज भईया निभाना, बहन अपनी को कभी भूल ना जाना;
भाई देता बहन को वचन, दुःख उसके सब कर लेगा हरण;
भाई बहन को प्यारा है, राखी का यह त्यौहार न्यारा है।
राखी की सभी को शुभ कामनायें!

SHARE