राम की सेना ने जीती थी रावण की लंका धोनी की सेना ने फिर से जीती

SHARE

राम की सेना ने जीती थी रावण की लंका धोनी की सेना ने फिर से जीती है श्रीलंका → कोई भी ना टिक पाया देश की जीत के आड़े मुंबई के मैदान में जब भारत के सिंह दहाड़े → बज गए ढोल, बज गए बाजे और बजे नगाड़े दुनिया के नक़्शे पर हमने जीत के झंडे गाड़े → देश प्रेम के ऐसे दृश्य कहाँ देखने मिलते हैं होठों पे मुस्
कान और आँखों से अश्रु छलकते हैं → चहुँ दिशाओं से बस जयघोष के बोल निकलते हैं धोनी के वीर धुरंधर जब विजय के पथ पे चलते हैं → देश प्रेम की इस धारा को कभी ना बुझने देंगे चाहे हो कोई भी जंग तिरंगा कभी ना झुकने देंगे → विश्व विजय के बढते कदम कभी ना रुकने देंगे अगला विश्व कप भी अब भारत को लाकर देंगे..!

SHARE