खून ये हिन्दुस्तानी है यही है सागर गंभीर-धीर

SHARE

खून ये हिन्दुस्तानी है यही है सागर गंभीर-धीर, दरिया की यही रवानी है मेरी रग में जो दौड़ रहा है, खून ये हिन्दुस्तानी है. ¤ हम अहिंसा साध‘ 5 हैं पर कायर हमें न मानो तुम मत ललकारो सिंहों को हमें नज़र खोल पहचानो तुम ¤ अब भी गलियों में भगत सिंह, घर में झाँसी की रानी है मेरी रग में जो दौड़ रहा है, खून ये हिन्दुस्तानी है. ¤ खुद पर खेल कर लाज बचायी हर बार हमारी यारी की पर मौका मिलते ही तुमने तीन बार गद्दारी की ¤ बेहतर होगा अंजाम समझ लो, फिर तुम्हे ही मुंह की खानी है मेरी रग में जो दौड़ रहा है, खून ये हिन्दुस्तानी है. ¤ हम देश की रक्षा करने को आहुति देने से नहीं डरे तुम जैसे नापाक, नाकारे और कायर हम में नहीं भरे ¤ यहाँ देश के नाम पे सुन लो, कुरबां हर एक जवानी है मेरी रग में जो दौड़ रहा है, खून ये हिन्दुस्तानी है. ¤ हम भाई भाई ही होते गर खुद को ये समझाते तुम हम आज भी यार तुम्हारे होते गर साथ हमारे आते तुम ¤ पर कितना ही तुमको समझाओ, हर बार की यही कहानी है मेरी रग में जो दौड़ रहा है, खून ये हिन्दुस्तानी है

SHARE