Pani puri ki dukan par laga board मुन्ना pani puri वाला

SHARE

Pani puri ki dukan par laga board मुन्ना pani puri वाला . रेट - 10/- की 6 pani puri.. . . नोट - 01. सूखी pani puri के अलग से पैसे लगेंगे.. . 02. कृपया 6 pani puri चुपचाप खाने के बाद मिर्ची तेज होने के नाम पर आखरी में 1 मुफ्त में न मांगे। . 03. टूट फूट की कोई जवाबदारी नहीं . फूटी paani puri के सेटलमेंट के नाम पर आखरी में 1 pani puri मुफ्त में न मांगे। . 04. हम भी पांचवी पास है और 100 तक की गिनती बिंदास आती है।आखरी में "भैया, मेरी 2 और बाकि है" बोलकर चीटिंग न करे। . 05. कृपया 10/- की pani puri खाकर 500/- का नोट न दिखाए वरना 500/- का नोट जमा कर लिया जायेगा और शेष पैसे लाने पर ही जप्त नोट वापस किया जायेगा। . महिलाओ हेतु विशेष रूप से लागू ।

SHARE