शादी में एक आदमी ने 7-8 गुलाबजामुन लिये और सबको थोड़ा-थोड़ा खा-खाकर प्लेट में रख

SHARE

शादी में एक आदमी ने 7-8 गुलाबजामुन लिये और सबको थोड़ा-थोड़ा खा-खाकर प्लेट में रख रहा था।
किसी ने पूछा कि भाई साहब मीठा है या नहीं ये चेक कर रहे हो क्या?
तो वो बोला, "नहीं-नहीं... अब ये साले प्लेट में लुढ़क कर रायता-आचार-चटनी में नहीं घुसेंगे!"
आदमी इंजिनीयर था!

SHARE