पड़ोसन मिठाई देने आयी तो मैने पूछा: किस बात की खुशी है

SHARE

पड़ोसन मिठाई देने आयी तो मैने पूछा: किस बात की खुशी है?
पड़ोसन बोली: इस दुनिया में भगवान है। यह बात एक बार फिर साबित हो गयी!
मैने पूछा: कैसे? कुछ समझ में नहीं आया!
वह बोली: हमारे बंटी को उसके शिक्षक ने बहुत ही डांट के कहा था कि अगर ऊपर से भगवान भी आ जाए तो भी तू बोर्ड की परीक्षा में पास नहीं कर सकता!
और देखो मेरा बच्चा बगैर परीक्षा दिये ही पास हो गया!

SHARE