तीन चूहे बार में बैठे हुए बातें कर रहे थे। तीनों चूहों को पूरा नशा हो चुका

SHARE

तीन चूहे बार में बैठे हुए बातें कर रहे थे। तीनों चूहों को पूरा नशा हो चुका था। पहला चूहा- मैं तो रोज चूहेदानी को पकड़ हवा में लहरा कर फेंक देता हूँ, अब तक न जाने कितनी चूहेदानियाँ तोड़ चुका हूँ। दूसरा चूहा- मैं तो चूहे मारने वाली दवा को इकठ्ठा कर लेता हूँ और फिर पीस कर बीयर में डाल कर पी लेता हूँ अच्छा लगता है। तीसरा चूहा- अबे कमीनो तुम लोगों की गप्पें सुनने बैठ गया तो घर पर मेरी girl friend बिल्ली आई हुई है, वो बिना मिले ही वापस चली जायेगी। बाय ..

SHARE