एक व्यपारी के घर पर चोर हुई तो वह अपने नौकर को पुलिस को यह

SHARE

एक व्यपारी के घर पर चोर हुई तो वह अपने नौकर को पुलिस को यह बोलने का कहता है कि आसमान पर तारे टिमटिमा रहे थे | जमीन पर कुत्ते भौंक रहे थे | चोर आया दरवाजा तोड़ा और गाड़ी लेकर भाग गया, पर उस नौकर को भूलने की आदत थी | इसलिए उसने पुलिस से कहा आसमान में कुत्ते भौंक रहे थे | जमीन पर तारे टिमटिमा रहे थे | चोर आया गाड़ी तोड़ा और दरवाजा लेकर भाग गया |

SHARE