एक भेलपुरी वाले का मेनू:

SHARE

एक भेलपुरी वाले का मेनू: . . . 1) भेलपुरी 10 रू . 2) स्पेशल भेलपुरी 12 रू . 3) व्हेरी स्पेशल भेलपुरी 15 रु . 4) एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी 16 रु . 5) डबल एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी 20 रु . 6) संडे स्पेशल भेलपुरी 25 रु (सिर्फ रविवार) . . . भेलपुरी की अलग अलग टेस्ट चखने के लिए मैं रोज एक अलग भेलपुरी खाने लगा। . . . पर जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि, हर एक भेलपुरी की एक ही टेस्ट है। . . . आखिरकार एक दिन मैने उससे इस का कारण पुछा, "हर एक भेल की एक जैसा टेस्ट है?" . . . भेलवाला: भेलपुरी मतलब भेलपुरी. . . सिर्फ 10 रु. स्पेशल भेलपुरी मतलब चमच धोया हुआ। . . . व्हेरी स्पेशल भेलपुरी मतलब चमच और प्लेट, दोनों ही धोये हुए। . . . एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी मतलब भेल देने से पहले हात धुले हुए। . . . डबल एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी मतलब पीने का साफ पानी अलग से दिया जाता है। . . . इतना बोलकर वह चुप हो गया। . . . मैं: फिर संडे स्पेशल मतलब क्या? . . . भेलवाला: संडे को मैं नाहता हूँ, इसलिए संडे स्पेशल अलग से।

SHARE