तु चाँद और मैं सितारा होतातु चाँद और मैं सितारा होताआसमान में एक आशियाना हमारा होतालोग तुम्हे दूर से देखतेनज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता
बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दोबच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दोचार किताबें पढ़कर वो भी हमारे जैसे हो जाएंगे
काश कि तु चाँद और मैं सितारा होताकाश कि तु चाँद और मैं सितारा होताआसमान में एक आशियाना हमारा होतालोग तुम्हे दूर से देखतेनज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता
चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगेचाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगेअपने हिस्से में मुकदर का लिखा मांगेंगेहम तलबगार नहीं दुनिया और दौलत केहम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे
उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर सेउतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर सेअब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र मेंवो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं हैकाश कोई देखे तुझे मेरी नज़र से!
चाँद के दीदार में तुम छत पर क्या चली आईचाँद के दीदार में तुम छत पर क्या चली आई;शहर में ईद की तारीख मुक्कमल हो गयी..