मौत पर भी है यकीन उन पर भी ऐतबार हैमौत पर भी है यकीन उन पर भी ऐतबार हैदेखते हैं पहले कौन आता है दोनों का इंतजार है
तेरे इंतजार मे कब से उदास बैठे हैंतेरे इंतजार मे कब से उदास बैठे हैंतेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैंतू एक नज़र हम को देख ले बसइस आस में कब से बेकरार बैठे हैं
देर लगी आने में तुमकोदेर लगी आने में तुमको, शुक्र है फिर भी आये तोआस ने दिल का साथ न छोड़ा, वैसे हम घबराये तो
इतना इंतज़ार तो अपनी धड़कनों पर भी हमने न कियाइतना इंतज़ार तो अपनी धड़कनों पर भी हमने न कियाजितना आपकी बातों पर करते हैंइतना इंतज़ार तो अपनी साँसों का भी न कियाजितना आपके मिलने का करते हैं
नज़रें मेरी कहीं थक न जायेंनज़रें मेरी कहीं थक न जायेंबेवफा तेरा इंतज़ार करते-करतेये जान यूँ ही निकल न जायेतुम से इश्क़ का इज़हार करते-करते
कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकरकोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकरवो मिले भी तो एक किनारा बनकरहर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरहबस एक इंतज़ार है साथ, सहारा बनकर