वो मेरी किस्मत मेरी तकदीर हो गयीवो मेरी किस्मत मेरी तकदीर हो गयीहमने उनकी याद में इतने ख़त लिखे किवह 'रद्दी' बेचकर ही अमीर हो गयी
दिल में आंसुओं के मेले हैंदिल में आंसुओं के मेले हैंतुम बिन, हम बहुत अकेले हैंसब कुछ छोड़कर, "एस एम् एस" तुम्हें करते हैंदेखो हम कितने वेल्ले हैं
इतने कमज़ोर हुए तेरी जुदाई मेंइतने कमज़ोर हुए तेरी जुदाई मेंजर्रा गौर फर्रमाँइएइतने कमज़ोर हुए तेरी जुदाई मेंकि चींटी भी अब खींच ले जाती है 'चारपाई' से
उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थीउसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थीहमने भी अपनी बारात सजा रखी थीक्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगीइसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी
फ़ोन के रिश्ते भी अजीब होते हैंफ़ोन के रिश्ते भी अजीब होते हैंबैलेंस रखकर भी लोग गरीब होते हैंखुद तो मैसेज करते नहींमुफ्त के मैसेज पढ़ने के शौक़ीन होते हैं
वो भी क्या दिन थेवो भी क्या दिन थे, जब हम हसीनों से गले मिला करते थेयह उन दिनों कि बात है, जब हम दो साल के हुआ करते थे